माओवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी एक स्वाइल टेस्टिंग मशीन को किया आग के हवाले
बीजापुर। जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में माओवादियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है। नक्सलगढ़ पामेड़ इलाके में पुल निर्माण कार्य में लगी एक स्वाइल टेस्टिंग मशीन को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि जब माओवादी आगजनी की वारदात को अंजाम दे रहे थे उस दौरान नदी के दूसरे छोर पर स्थित सुरक्षाबलों के कैंप से जवानों ने पैरालाइट फायर किया। जिससे नक्सली भाग खड़े हुए। जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 80 किमी दूर पामेड़ के चिंतावागु नदी पर कुछ दिन पहले ही पुल निर्माण का काम शुरू किया गया है। काम अभी शुरुआती स्तर पर होने की वजह से नदी के किनारे स्वाइल टेस्टिंग के लिए मशीन लगाई गई थी। नदी के दूसरे छोर पर सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है। जहां काम खत्म होने पर मशीनों को सुरक्षा की दृष्टि से रखा जाता है। बुधवार-गुरुवार की रात स्वाइल टेस्टिंग मशीन को निर्माण स्थल पर ही छोड़ दी गई थी।इस बीच रात में करीब 5 से ज्यादा की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने मशीन में डीजल डालकर आग लगा दी। जब आग की लपटें जवानों ने देखी तो फौरन पैरालाइट फायर किया गया। जिसके बाद माओवादी भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद जवान भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने आग बुझाई। बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी इन्हीं इलाकों में सड़क निर्माण कार्यों में लगी वाहनों को भी नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाया था। साथ ही यहां स्थित सुराक्षबलों के कैंप पर भी माओवादी फायरिंग कर चुके हैं।