मलेरिया व डेंगू से पीड़ित भर्ती मरीज ने तोड़ा दम परिजनों ने किया हंगामा

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट “

कांकेर। चारामा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मलेरिया व डेंगू बीमारी से पीड़ित भर्ती किशोर की उपचार के दौरान मौत होने का आरोप परिजनों ने लगाते हुए हंगामा करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित किशोर को गंभीर अवस्था में पड़ोसी जिले बालोद के गांव से दो दिन पूर्व चारामा अस्पताल लाया गया था। उसकी हालत में किसी तरह सुधार नहीं होने के कारण उॉक्टर उसे बाहर रेफर करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन पीड़ित किशोर ने दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत से बिफरे परिजनों ने हंगामा कर दिया। हालांकि समझाईश के बाद माहौल शांत हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारामा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कंकालीन जिला बालोद के रंजीत कुमार उम्र 16 वर्ष पिता संत मंडावी की चारामा अस्पताल में गुरूवार को मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि रंजीत मंडावी पिछले कुछ दिनों से मलेरिया एवं डेंगू से पीड़ित थे। जिनको 25 जुलाई की शाम चारामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि पहले उसका घर पर ही उपचार किया जा रहा था। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उसको नजदीकी हॉस्पिटल लाया गया। जिनका इलाज किया जा रहा था। गंभीर स्थिति को देखते हुए उनको कांकेर मेडिकल कॉलेज में रिफर करने की तैयारी की जा रही थी। इससे पहले चारामा हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत से शोक में डूबे परिजनों ने शोर शराबा कर हंगामा कर दिया। परिजन डेंगू पीड़ित को धमतरी अस्पताल ले जाना चाह रहे थे जबकि डॉक्टर मेडिकल कॉलेज कांकेर रेफर कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौत हो जाने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। बीएमओ लखन जुर्री ने बताया कि 25 जुलाई को रंजीत मंडावी को भर्ती कराया गया था। जिसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। दूसरे दिन ज्यादा तबीयत बिगड़ी जिसको तत्काल कांकेर रिफर करने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सीएमएचओ अविनाश खरे ने बताया कि जिले में डेंगू का अभी तक कोई भी केस नहीं मिला है, जिस बच्चे की चारामा अस्पताल में डेंगू से मौत हुई है। वह पहले से डेंगू से पीड़ित था। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.