आखिर क्यों कोतवाली क्षेत्र में नही की जा रही सट्टेबाजों पर कार्यवाही…?

Spread the love
“वैभव चौधरी जर्नलिस्ट”

धमतरी। जिले की पुलिस द्वारा सट्टेबाजों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।एसपी प्रशांत ठाकुर ने जिले की कमान संभालते ही जुआ सट्टा को पूरी तरह से बंद करने के सख्त आदेश दिए है। जिस पर प्रायः सभी थाना क्षेत्र के सटोरियों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। लेकिन यहां एक ऐसा थाना भी है जो लंबे समय से सटोरियों को पकड़ने में असफल दिखाई दे रहा है या ये बोला जा सकता कि पुलिस और सटोरियों में सांठगांठ है।आपको बता दे कि जिले के अलग अलग थानों में सट्टेबाजी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है, और सफलता भी मिल रही है, लेकिन कोतवाली थाना में अभी तक कोई भी बड़ी कार्रवाई नही की गई है जहाँ हर चौराहा, सब्ज़ी बाजार के पास या मंदिरों के पास रोज़ाना लाखो का सट्टे का खेल बदस्तूर जारी है। शायद कोतवाली पुलिस की आखों में पैसों की पट्टियां बांध दी गई है। जिसके चलते कोतवाली पुलिस इन सटोरियों पर कार्यवाही करने से बच रही है जो कि कई संदेहों को जन्म दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.