फेसबुक में दोस्ती कर युवती से किया दुष्कर्म और एटीएम से निकाला 80 हजार, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। गौरेला थाना क्षेत्र में एक नवयुवती ने फेसबुक में उत्तरप्रदेश के अनजान व्यक्ति अमित पांडेय का फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर एक्सेप्ट कर लिया। उसके बाद बातचीत से दोनों की नज़दीकियां बढ़ीं। नजदीकियां बढ़ने के बाद वह अमित पांडेय उत्तरप्रदेश से बिलासपुर आ गया और दोनों मिलने-जुलने लगे। इसी बीच अमित ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया। फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए युवती के साथ कई बार शारीरिक संपर्क बनाए। इस बीच आरोपी युवक के द्वारा युवती को डरा-धमका कर उसका एटीएम ले लिया और उसमें से 80 हजार रुपए निकाल लिए। युवती डिप्रेशन का शिकार होकर वापस अपने घर आ गई तब अमित ने फेसबुक में अपनी और युवती की फोटो को अपलोड कर दिया। युवती के द्वारा थाना गौरेला में रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 45/18 धारा 376, 384, 506 आईपीसी एवं 66 आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट होने के बाद से लगातार आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा महिला संबंधी अपराधों में टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेंड्रा निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठन कर आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई थी, जहां पर आरोपी अमित पांडेय पिता शिव सागर पांडेय उम्र 27 साल निवासी गंगोत्री नगर, नैनी जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।