मन्नत पूरी होने के बाद दंतेश्वरी देवी के दर्शन करने घुटनों के बल आया
जगदलपुर । नवरात्र में दंतेवाड़ा में भक्त दर्शन करने पैदल दूर -दूर के क्षेत्रो से पहुंचते हैं। तो वहीं कई भक्त घुटनों के बल भी माता दंतेश्वरी के दर्शन करने आते हैं। दंतेवाड़ा के गीदम के हराम पारा के लच्छिन कश्यप पिछले वर्ष भी दंतेश्वरी देवी के दर्शन करने घुटनों के बल आया था। पिछले वर्ष उसने दंतेश्वरी देवी से पुत्र प्राप्ति के लिए मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई। मन्नत पूरी होने के बाद अब पंचमी में दंतेश्वरी देवी के दर्शन करने के लिए लच्छिन गीदम से 12 किलोमीटर दंतेवाड़ा की दूरी तय कर दंतेश्वरी माता के दर्शन करेगा। घुटनों के बल गीदम से आ रहे श्रद्धालु ने बताया परिवार में एक भी पुत्र नहीं है। मैंने दंतेश्वरी माइ जी से पुत्र की कामना की थी जो पूरी हो गई है।