The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

रेस्क्यू टीम के कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से बाहर आया राहुल, डॉक्टरों के निगरानी चल रहा है इलाज

Spread the love

जांजगीर/रायपुर।जांजगीर-चांपा जिले में ​शुक्रवार से बोरवेल में गिरे राहुल तक पहुंचने में रेस्क्यू टीम को आखिरकार सफलता मिल गई है।रेस्क्यू टीम ने बोरवेल से राहुल को निकाल लिया है। उसे तत्काल सुरक्षित बिलासपुर पहुंचा दिया है। जिले के अपोलो हॉस्पिटल में उसे एडमिट किया गया है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों के निगरानी में उसका इलाज किया जाएगा। मौके पर जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौके मौजूद रहे।कुछ देर पहले सीएमओ ने ट्वीट कर बताया था कि राहुल की स्थिति अभी स्थिर है। वहीं एम्बुलेंस में मौजूद एक डाक्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में बीपी, शुगर, हार्ट रेट नॉर्मल है और फेफड़े भी क्लियर हैं। बिलापुर अपोलो अस्पताल के में पूरी तैयारी हो चुकी है, कुछ ही देर में एम्बुलेंस बिलासपुर पहुंच जाएगी।
बता दें कि राहुल साहू 10 वर्ष का शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद से कुछ पता नहीं चला। जब घर के ही कुछ लोग बाड़ी की तरफ गए तो राहुल के रोने की आवाज आ रही थी। गड्‌ढे के पास जाकर देखने पर पता चला कि आवाज अंदर से आ रही है। बोरवेल का गड्‌ढा 80 फीट गहरा है। ये भी बताया गया है कि बच्चा मूक-बधिर है, मानसिक रूप से काफी कमजोर है। जिसके कारण वह स्कूल भी नहीं जाता था। घर पर ही रहता था। पूरे गांव के लोग राहुल के निकलने का इंतजार करते हुए उसी जगह पर टिके हुए हैं,जहां पर बच्चा गिरा है। राहुल अपने मां-बाप का बड़ा बेटा है। उसका छोटा भाई 2 साल छोटा है। पिता की गांव में बर्तन की दुकान है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पूरे अभियान पर पहले घंटे से नजर रखे हुए थे।
राहुल को बोरवेल से निकालते ही ग्रीन कॉरिडोर के जरिये एंबुलेंस से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *