प्रदेश के डिप्टी सीएम व कवर्धा विधायक विजय शर्मा के द्वारा दिए बयान के बाद, कांग्रेस का ही होगा पालिका में सत्ता, पार्षदों का मोहित माहेश्वरी को समर्थन

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। कवर्धा नगर पालिका परिषद में खाली में कांग्रेस के अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने अपना इस्तीफा सौप दिया। नगर पालिका परिषद से इस्तीफा देने के बाद यह चर्चा भी जोड़ पढ़ने लगी कि अब कवर्धा नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष क्या बीजेपी से होगा इस बारे में जब मीडिया कर्मियों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और कवर्धा के विधायक विजय शर्मा से बात की तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे आम जनता और प्रदेश में एक अच्छा संदेश गया। विगत दिनों नवनिर्वाचित विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आवास प्रमाण पत्र वितरण करने नगरपालिका पहुचे थे तो उन्होंने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि नगर पालिका कांग्रेस को जनादेश मिला है हम हम जनादेश का सम्मान करते हैं हम ऐसे कोई कार्य नही करेंगे जिससे जनादेश के खिलाफ हो ,तब ये तय हो जाता है कि अगला अध्यक्ष कांग्रेस का ही होगा बताया ये भी जा रहा है कि मोहित माहेश्वरी को पार्षदो का समर्थन भी प्राप्त है । उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के इस तरह के कथन से की चर्चा कवर्धा सहित प्रदेश में भी होने लगी राजधर्म का जो परिचय उपमुख्यमंत्री ने दिया उससे यह बात तो साफ हो गई की कवर्धा में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा परिषद में सत्ता परिवर्तन के लिए जोड़-तोड़ की कोशिश नहीं होगी अब देखना यह है कि कवर्धा नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कौन विराजमान होते हैं बता दे की वर्तमान समय कांग्रेस के 19 पार्षद नगर पालिका परिषद में है वहीं भारतीय जनता पार्टी के 6 पार्षद तथा दो निर्दलीय पार्षद हैं ऐसे में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत प्राप्त है वही मोहित महेश्वरी के नाम की चर्चा भी जोरों पर है और मोहित माहेश्वरी के कवर्धा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बनने की प्रबल संभावना नजर आ रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.