विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद अब भाजपा ने विधान परिषद में भी प्रचंड बहुमत हासिल
THEPOPATLAL उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद एक बार फिर से भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। विधानसभा में बहुमत के साथ ही अब भाजपा विधान परिषद में भी बहुमत हासिल कर चुकी है। प्रदेश में ऐसा 40 साल बाद हो रहा है, जब किसी दल को विधानसभा और विधान परिषद दोनों ही जगह प्रचंड बहुमत मिला है। 9 अप्रैल को 36 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा को 33 सीटों पर बढ़त है, जबकि कई सीटों पर उसके प्रत्याशी जीत चुके हैं। समाजवादी पार्टी का अभी खाता भी नहीं खुला है। दो सीटों आजमगढ़ और वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है जबकि प्रतापगढ़ सीट से जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के अक्षय प्रताप सिंह आगे चल रहे हैं।

