राइज़िंग मेन पाइप लाइन मे एयर वाल्व लीकेज बढ़ा,शहर में जल आपूर्ति प्रभावित
राजनांदगांव। सिंगदई चौक पुल के पास राईजिंग मेन पाईप लाईन का एयर वाल्व का लीकेज अचानक बढ़ जाने के कारण तत्काल मरम्मत कार्य किया जाना आवश्यक है। जिसके कारण 27 एम.एल.डी. फिल्टर प्लांट से भरी जाने वाले टंकियों (टांकाघर, लखोली, सिंगदई, शंकरपुर, कंचनगबाग एवं चिखली) से आज दिनांक 08 मार्च दिन मंगलवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। दिनांक 09 मार्च से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी।
आयुक्त डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि…
गौरीनगर, रायपुर नाका, जी.ई. रोड़, कामठी लाईन, गुड़ाखू लाईन, जूनी हटरी, जय स्तम्भ रोड़, कलारपारा, सिनेमा लाईन, गोलबाजार, पुराना अस्पताल रोड, सदर लाईन आधा क्षेत्र, स्टेशनपारा वार्ड नं. 11,12, गंज लाईन, आरामशीन रोड, स्टेट बैक कालोनी, पी.एच.ई. कार्यालय, टांकाघर, पुराना सिविल लाईन, बल्देव बाग, स्टेशनपारा, चिखली क्षेत्र, नेहरू नगर, जमातपारा, आजाद चौक, रेल्वे स्टेशन रोड़, लखोली, संतोषी नगर, चक्कीपारा, दुर्गा चौक, लखोली, संजय नगर, लखोली नाका एरिया, कन्हारपुरी संपूर्ण क्षेत्र, सनसिटी एरिया, मोहड़, सिंगदई, हल्दी, मोहारा बस्ती, बजरंग नगर, शंकरपुर, शांतीनगर, चिखली, पुराना ढ़ावा, रामनगर, शिक्षक नगर, कंचनबाग, शिवनाथ कालोनी, केशर नगर, जनता काॅलोनी, राजीव नगर ब्रम्हदेव चौक, बैगापारा, अटल आवास, शांती विजय कालोनी, राहुल नगर लखोली, शांतीनगर, चिखली बिहारीचाल, पुराना ढ़ाबा, रमन बाजार चिखली, दीनदयाल नगर, गठुला नाला, चिखली झुग्गी झोपड़ी, अम्बेडकर चौक शांतिनगर प्रभावित क्षेत्र होंगे।