The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Spread the love


बिहार। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के मौसम बदलाव दिखेगा,राजधानी पटना समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तो वहीं प्रदेश के 10 जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने इसको देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के मौसम में ऐसा संकेत मिल रहा है। इन दस जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, वैशाली, सारण, सीवान और गोपालगंज शामिल हैं।
राज्य के इन जिलों में बुधवार को पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत प्रदेश में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी तो वहीं लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा गया है. मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो-अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर बिहार में कल यानी गुरुवार से खास तौर पर वर्षा होगी. पटना समेत बक्सर, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, भागलपुर और बांका में हल्की वर्षा की संभावना है। मंगलवार को किशनगंज के गलगलिया में सबसे अधिक वर्षा हुआ है. यहां 30 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
किशनगंज के गलगलिया में 30 मिमी, तैबपुर में 18, ठाकुरगंज में 16.4, बहादुरगंज में 8.4, बांका के बौंसी में 2.2, बेलहर में 2.0, बांका में 2.0, मधेपुरा के मुरलीगंज में 1.2 और भागलपुर में 0.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *