एक ओवर में चार विकेट लेकर आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास
THEPOPATLALडियन प्रीमियर लीग 2022 में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे विंडीज दिग्गज आंद्रे रसेल ने शनिवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक ही ओवर में चार विकेट लेकर आईपीएल इतिहास में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया।
रसेल आईपीएल इतिहास में एक ओवर के स्पेल में चार विकेट लेने वाले एकलौते गेंदबाज हैं। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आखिरी ओवर डालने आए रसेल ने एक के बाद एक चार विकेट लेकर ये कीर्तिमान हासिल किया। केकेआर के ऑलराउंडर ने ओवर की पहली ही गेंद पर अभिनव मनोहर को आउट करने के बाद दूसरी गेंद पर कीवी गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को चलता किया। तीसरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने सिंगल लेकर स्ट्राइक राहुल तेवतिया को दी जिनका ये आईपीएल सीजन बेहद शानदार रहा है।
20वें ओवर की चौथी गेंद पर तेवतिया ने चौका जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर वो कैच आउट हो गए। जिसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर यश दयाल को आउट कर रसेल ने चार विकेट हॉल पूरा किया।
रसेल ने मात्र एक ओवर में 5 रन देकर चार विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. गौरतलब की चारों ही बल्लेबाज कैच आउट हुए, जिसमें से तीन कैच रिंकू सिंह ने लिए पारी खत्म होने के बाद रसेल ने कहा कि वो कैच लेने का शुक्रिया अदा करने के लिए रिंकू को डिनर पर ले जाएंगे।