लंबी कूद में कौशल, प्रीतम और दर्शन ने मारी बाजी,छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से लोक खेल को मिल रही बढ़ावा: विष्णु जांगड़े

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम।
चौबेबांधा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन राजीव युवा मितान क्लब के अगुवाई में निर्विघ्न संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे गौठान समिति के अध्यक्ष विष्णु राम जांगड़े ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस प्रकार के स्पर्धा आयोजित कर छत्तीसगढ़ के लोक खेलों को बढ़ावा देने का एक अच्छा माध्यम है। इससे आने वाले हमारे भविष्य निश्चित रूप से नवा छत्तीसगढ़ राज्य गढ़ेगा। लोक परंपरा, लोक संस्कृति एवं लोक खेल राज्य की पहचान होती है। प्रदेश सरकार की यह अभिनय योजना मील का पत्थर साबित होगी। इनका दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा। राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शेरा जांगड़े ने बताया कि यह कार्यक्रम अभी लगातार चलेगा इसमें महिला पुरुष तथा बच्चे सभी वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं प्रतियोगी में खेलने की उमंग स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है। प्रतिदिन अलग-अलग खेल अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों द्वारा हो रहा है। कौंतेश मारकंडे, देवनारायण आंडे, दिलीप साहू इत्यादि व्यवस्था को संभाले हुए हैं। बिल्लस में रोशनी साहू प्रथम रही।लंगडी दौड़ चांदनी साहू, बाटी में प्रथम वैभव साहू, द्वितीय वेद कुमार साहू, तृतीय भूपेश सोनकर रहे। कबड्डी महिला में दुर्गावती टीम विजेता बनी। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग 18 वर्ष से कम में प्रथम चेतना सोनकर, द्वितीय चांदनी साहू, तृतीय गीता पाल। बालिका 18 से अधिक प्रथम शबनम यादव, द्वितीय चित्रलेखा साहू। 100 मीटर दौड़ महिला 18 से अधिक उम्र में प्रथम कमला सोनकर, द्वितीय कुसुम, तृतीय दमयंतीन। 100 मीटर दौड़ बालक 18 से कम में प्रथम अभिषेक, द्वितीय करण। बालक 18 वर्ष से अधिक 100 मीटर दौड़ में प्रथम कौशल, द्वितीय प्रीतम सोनकर, तृतीय देवेंद्र पाल। लंबी कूद 18 वर्ष से अधिक में प्रथम कौशल, द्वितीय प्रीतम, तृतीय दर्शन। बालक 18 वर्ष से कम में प्रथम अभिषेक, द्वितीय करण, तृतीय युवराज। बालिका लंबी कूद 18 से कम में प्रथम शबनम द्वितीय गीता। बालिका अट्ठारह से ज्यादा प्रथम गायत्री, द्वितीय चित्रलेखा रही। राजीव मितान युवा क्लब के अध्यक्ष शेरा जांगड़े ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रतिभागी पहले ग्राम स्तर पर खेल कर रहे हैं चयनित होने पर उसे ब्लॉक जिला और प्रदेश स्तर पर भी खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी विजेता प्रतिभागी को ग्राम स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के शिक्षकों का सहयोग उल्लेखनीय है। इस मौके पर खेल देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.