प्रशासन की अनदेखी से गांव की गलीयों में नाली नहीं होने से कोमा में आक्रोश
राजिम । ग्राम कोमा में नाली निर्माण नहीं होने से घर का पानी गलियों में बह रहा है जिससे लोगों को आने जाने में बड़ी तकलीफ हो रही है। होगा कि कहना है की पानी जैसे ही गली में आते ही फैल जाते हैं जिनके कारण गली का माहौल अत्यंत प्रदूषित हो गया है। लोगों को मच्छर के साथ ही कीचड़ का मुकाबला करना पड़ रहा है। मोहल्ले वासी वर्षों से नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक प्रशासन इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया है। प्रवासी मेघराज तारक, खुशाली तारक, गणेश तारक, रामविशाल साहू, अमिताभ तारक, गोकर्ण तारक ने बताया कि इस मोहल्ले का अभी तक नहीं सीसीकरण किया गया है और ना ही नाली निर्माण। जिसके कारण आने जाने में बड़ी दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे बच्चों को हो रही है वर्तमान में स्कूल खुल गए हैं स्कूल से आने जाने में उनके कपड़े सन जाते हैं धोखे से भी कहीं वह सिलिप हो गए तो गिरने से उन्हें चोट आ जाती है तथा कीचड़ से सराबोर हो जाता है। नाली जैसे सुविधाएं न मिलने से गांव के लोगों में प्रशासन के प्रति खासा आक्रोश है।
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”