The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

दामौवा तालाब में नहाने से लोगों में फ़ैल रहा संक्रमण

Spread the love

राजिम । राजिम के वार्ड नं. 12 दमौवापारा के लोग नगरपंचायत की बेरुखी का खामियाजा भुगत रहे हैं। दरअसल वार्ड में स्थित दमौवा तालाब का पानी पिछले कई दिनों से इस कदर प्रदूषित हो चुका है कि इसमें नहाने से लोगों को खुजली होने के साथ-साथ उनके शरीर में फोड़े-फुंसियाँ हो रही हैं। तालाब की यह स्थिति नगरपंचायत द्वारा लंबे समय से तालाब की सफाई न किए जाने और मछली पालन के चलते हुई है । इस तालाब पर वार्ड के लगभग 60 परिवार के लोग निस्तारी के लिए आश्रित हैं। तालाब के प्रदूषित होने के बाद भी लोग अपने स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर न चाहते हुए भी इस प्रदूषित तालाब में निस्तार कर रहे हैं। इससे वार्ड में गंभीर बीमारियाँ फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। वार्ड के आक्रोशित लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद और नगरपंचायत को जानकारी दिए जाने के बाद भी तालाब की सफाई नहीं करवाई जा रही है और उन लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। बताना जरूरी है कि सुबह आदमी सोकर उठते हैं तो स्नान के लिए तालाब आते हैं और तालाब के पानी का उपयोग करते हैं। कहते हैं कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ जल की आवश्यकता होती है लेकिन लोगों को स्वच्छ जल जैसे मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है यह बड़ी विडंबना का विषय बन गया है। वार्ड क्रमांक 12 की स्थिति शहर के लोगों के लिए पीड़ादायक बन गई है। स्थानीय प्रशासन ने इस और अभी तक पलट कर नहीं देखा है जिनका खामियाजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है। बरसात के समय में यह स्थिति है तो आने वाला समय और कितने खतरनाक होगा यह कहा नहीं जा सकता।

“संतोष सोन​कर ​की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *