विधायक शुक्ला के प्रयास से राजिम कॉलेज में पीजीडीसीए की मांग हुई पूरी
राजिम । प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा विधायक अमितेष शुक्ल से राजिम के शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय में पीजीडीसीए एवं डीसीए की विषय की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था। उक्त मांगों की गंभीरता को देखते हुए विधायक शुक्ल ने ज्ञापन की प्रति उच्च शिक्षा विभाग को प्रेषित करते हुए महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गिरीश राजानी एवं विधायक प्रतिनिधि रामकुमार साहू को चर्चा कर कार्य को पूर्ण कराने की बात कही है। विधायक शुक्ल के निर्देश पर राजानी एवं साहू ने उच्च शिक्षा विभाग से सम्पर्क कर उक्त मांग को जल्द पूर्ण करने की मांग की थी। जिसे कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा नवीन संकाय प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए महाविद्यालय में डीसीए और पीजीडीजीए की 40-40 सीटों प्रदान की है। यह स्वीकृति मिलने पर महाविद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं राजिम विधायक अमितेष शुक्ल का आभार जताया है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गिरीश राजानी ने कहा कि विधायक के प्रयास से ही महाविद्यालय में नवीन संकाय की स्वीकृति मिली है। इसके लिए महाविद्यालय परिवार की ओर विधायक शुक्ल का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। आभार जताने वालों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गिरीश राजानी, सदस्य गण रामकुमार साहू, रामकुमार गोस्वामी, सुनील तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू, खेमसिंह ध्रव, मोतीराम सोनकर, कुलेश्वर साहू, रेवा ओगरे, श्रीमती सरिता यदु, रामानंद साहू, विश्वजीत ठाकुर, पुरुषोत्तम दुबे (मोंटू) अनुराग सेन सहित महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राएं शामिल है।
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”