शिक्षक ही श्रेष्ठ जीवन का आधार-गोविंद सिंह ढिल्लन
धमतरी । भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर मण्डल ने धमतरी नगर में निवास रत युवा शिक्षक नेतराम यादव अजय नामदेव और प्रदीप सिन्हा का सम्मान साल फल भेंट कर शिक्षकों के निवास में किया गया।आदणीय शिक्षकों ने मुक्त कंठ से युवा मोर्चा की इस पहल की प्रशंसा की,जहाँ एक ओर समान्यतः आज के दिन वरिष्ठ व सेवा निरवृत शिक्षकों के सम्मान किया जाता है वहाँ आप लोगो ने हम युवा शिक्षकों का सम्मान कर हमें भी अपना श्रेष्ठतम कार्य करने को प्रेरित किया है।इस अवसर पर युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष गोविंद सिंह ढिल्लन ने कहा कि शिक्षक ही हमारे जीवन का आधार है, हम आप से ही शिक्षित हो अपने सामान्य जीवन को श्रेष्ठ बनाते हैं, मैं काहू तो शिक्षक ही श्रेष्ठ जीवन का मूल आधार है।ढिल्लन ने आगे कहा कि हम आपकी श्रेष्ठता का सम्मान अभी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हर व्यक्ति अपनी युवा अवस्था मे किए गए श्रेष्ठ कार्यो क्व कारण ही समाज मे सम्मानित स्थान बना पाता है, आप सब तो युवा शिक्षकों के प्रतिबिम्ब है आपके माध्यम से हम उन सभी युवा शिक्षक का अभिनंदन करते हैं जो अपना कार्य बड़ी ईमानदारी से कर अपने और विद्यार्थीयो के जीवन को श्रेष्ठ बना रहे हैं।आगे शहर मण्डल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा आज के युवा जो कार्य करेंगे उसी से उनका भविष्य तय होगा,युवाओ के योगदान के बिना समाज मे कोई बड़ा परिवर्तन नही आ सकता।आज मेरा मन आनंदित है सामाजिक व राजनीति क्षेत्र के युवाओं द्वारा युवा शिक्षक का सम्मान कर रहे।आपके इस कार्य को सभी लोग सहराएँगे।बाँसपरा वार्ड के युवा पार्षद मिथलेश ने कहा ऐसे खुद को गौरवान्वित करने वाले कार्यक्रम में सम्मलित होना गौरव की बात है।इस अवसर में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भागवत यादव, आकाश पांडेय , युवा मोर्चा महामंत्री सूरज शर्मा , सुभाष चंद्राकर,शिवम साहू,साकेत यादव,हर्ष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
“वैभव चौबे की रिपोर्ट”