गोदाम में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

धमतरी। रईसपारा में स्थित एक गोदाम में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,इस चोरी में विधी से संघर्षरत बालक का मुख्य भूमिका रहा है, बालक ने अपने शौक पूरा करने के लिए किया था चोरी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रदीप कुमार मार्टिन पिता स्व.हिम्मत सिंह मार्टिन उम्र 66 वर्ष निवास रिसाईपारा धमतरी के घर से लगा गोदाम है जहाँ से कोई अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर का ताला तोड़कर घर के गोदाम में प्रवेश कर घर व गोदाम में रखे उक्त मशरूका-: एयर पिस्टल SDB लोहे का पाईप , एयर पिस्टल IHW, एयर रिवाल्वर , नेशनल 35 एयर रायफल , गोदाम में रखे पेट्रोल चैन सो ( लकडी आरा ) , इलेक्ट्रीक चैन सोप ( लकडी आरा ) ,कैमरा स्टैण्ड , शूटिंग ग्लासेट चश्मा एवं नगदी रकम 60000/- रू टोटल जुमला कीमती 92,500/- हजार रूपये की चोरी कि रिपोर्ट पर दर्ज की गई।जिसपर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एवं एएसपी मुख्यालय जी.सी.पति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धमतरी एवं सायबर प्रभारी को त्वरित कार्यवाही करते हुए।मुखबिर एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चोरी गये सामान सहित होने के जानकारी मिलने पर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।गिरिफ्त में आए आरोपी में प्रवीण कुमार जार्ज पिता रविंद्र कुमार जार्ज उम्र 32 वर्ष निवासी सिविल लाइन,रोहित लाल कटकवार पिता स्व: गेंदलाल कटकवार उम्र 38 वर्ष निवासी सिविल लाइन,किशोर रिगरी पिता केजऊ राम रिगरी उम्र 45 वर्ष निवासी डाक बंगला वार्ड कालटैक्स पेट्रोल पंप के पीछे धमतरीएवं एक विधी से संघर्षरत बालक चोरी के मुख्य भूमिका निभाई जो अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी को अंजाम दिया था,बाकी तीनों से भी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने तीनों ने भी चोरी का सामान रखना स्वीकार किया एवं चोरी गई मशरूका को बरामद करवाया गया।विधी से संघर्षरत बालक ने चोरी के पैसे से नई होंडा साईन मोटर सायकल खरीदा था एवं बाकी रुपये खाने पीने एवं विलासिता में खर्च किया था एवं अन्य सामानों को तीनों आरोपियों को यह चोरी का सामान है बताते हुए रखने के लिये दिया था। तीनों आरोपियों ने चोरी का सामान है जानते हुए एयर गन पिस्टल और इलेक्ट्रिक आरी को अपने अपने घरों में छिपा कर रखा था जिसे बरामद कर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया है।एवं विधी से संघर्षरत बालक को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कि गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.