अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला,एक महिला सहित तीन ​गिरफ्तार

Spread the love

बिहार।बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा वार्ड नंबर 01 में अवैध शराब बनाने बनाने की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस और एएलटीएफ टीम पर उपद्रवियों ने शुक्रवार की देर रात हमला कर दिया। इस घटना में एएलटीएफ के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार का सिर फट गया है। वहीं, चार अन्य सिपाही चोट लगने से घायल हो गए हैं। घटना के बाद मझौलिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर एक महिला समेत तीन को हिरासत में लिया है।
घटना के संबंध में मझौलिया थाना प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि इस मामले में 11 नामजद तथा 125 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा बताया जा रहा है कि मझौलिया के करमवा गांव में बड़े पैमाने पर शराब बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर मझौलिया थाना की टीम छापेमारी करने पहुंची थी, जिसका शराब कारोबारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर हंगामा कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया।पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने के बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे।
ग्रामीणों ने छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों की पिटाई कर दी है, जिसमे एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। इसी दौरान ग्रामीणों की आड़ में शराब कारोबारियों ने मझौलिया थाना और एएलटीएफ कि टीम पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए है। किसी तरह पुलिस टीम मौके से निकली और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है।इसके तहत अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.