The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

बकरी को चरने के लिए नहीं छोड़ने से नाराज शराबी पति ने पत्नि की कुल्हाड़ी के बेट से मारकर कर दी हत्या

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। 15 मार्च की सुबह रनाय बाई कुमेटी पति दस्सू राम कुमेटी महुआ बिनने एवम लकड़ी लेने के लिए खेत गई थी खेत जाने की जल्दबाजी में बकरी को चरने के लिए ले जाना भूल गई।शाम करीबन 04:30 बजे रनाय बाई का पति दस्सु राम कुमेटी पिता सूद राय उम्र 36 वर्ष साo मलमेटा शराब के नशे में खेत आया जो बकरी को चरने के लिए नही छोड़ने के कारण पत्नी से इतना नाराज हुआ कि उसके सिर पर खून सवार हो गया खेत में अपनी पत्नी रनाय बाई के पास जाकर उसे गाली गलौज करने लगा और गुस्से में टांगिया के बेट से अपनी पत्नी पर प्राण घातक प्रहार कर दिया जिससे रनाय बाई खेत में ही बेहोश होकर गिर गई। उनका लड़का मेहतू राम कुमेटी उम्र 13 वर्ष अपनी मां को मार खाते हुए दूर से देख रहा था,परंतु अपने पिता के द्वारा उसे भी मारे जाने के डर के कारण बीच बचाव करने नही आया।थोड़ी देर बाद पिता के वहां से चले जाने व मां के होश में आने के बाद लड़का मेहतु राम अपनी मां को खेत में बने लाड़ी में ले जाकर पानी पिलाया और मां की सेवा में लगा रहा,मगर आरोपी दस्सू राम द्वारा कुल्हाड़ी के बेट से किया गया,प्रहार प्राण घातक साबित हुआ और हमले से रनाय बाई को लगी अंदरूनी चोटों के कारण कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गईं। मृत्यु की सूचना आरोपी दस्सू द्वारा गांव में एवम रिश्तेदारों में किसी को नहीं दिया गया।दिनांक 16.03.23 को मृतिका रनाय बाई के भाई मंगुराम नूरेटी को दस्सू राम कुमेटी के द्वारा रनाय बाई की हत्या की सूचना पुलिस को दिया गया, जिस पर पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर के मार्गदर्शन, खोमन लाल सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़, अमरनाथ सिदार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंतागढ़ निर्देशन में थाना प्रभारी ताड़ोकी उप निरीक्षक अजय साहू एवम हमराह स्टाफ के द्वारा सूचना मिलने के चंद घंटों के भीतर ही आरोपी दस्सू राम कुमेटी पिता सूद राय उम्र 36 वर्ष साकिन मलमेटा थाना ताड़ोकी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 17.03.23 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *