The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

अंचल वासियों की राजिम जिला प्रमुख मांग, कका से हे अंचलवासियों को पूरी उम्मीद

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजिम अंचल में दौरे का संसय लगभग अब समाप्त होता नजर आ रहा है इसके पूर्व दो बार उनका दौरा स्थगित हुआ है अब 05 -06 दिसम्बर का दौरा लगभग तय माना जा रहा है।उनके इस क्षेत्र मे दौरे  से लोगों में अंचल के विकास के लिए बहुत उम्मीद जागी है। क्षेत्रवासियों का कहना है मांग रखो, काका पूरा करही, कका हे त का चिंता हे। अंचलवासियों की प्रमुख मांग में राजिम नवापारा को जिला का दर्जा प्रमुख है। इनके अलावा समाज प्रमुखों ने गत दिनों जिला कलेक्टर को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है जिसने भी राजिम जिला की मांग प्रमुख है अन्य मांग में राजिम नगर मे  भक्त माता के नाम से कन्या महाविद्यालय,  नगर में भक्त माता के नाम से  हाईटेक बस स्टेन्ड का निर्माण, नया मेला मैदान एवं राजिम भक्ति माता धर्मशाला आने जाने सी.सी. रोड निर्माण, नगर में राजिम भक्तिन माता चौक का निर्माण एवम सौंदर्यकरण , साहू छात्रावास में शेड निर्माण एवं सौन्दर्यकरण एवं कोपरा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा  कुल मिला कर सात मांगें प्रमुख हैं।
……………।…….
          मुख्यमंत्री का अंचल में दौरा कार्यक्रम 
रात्रि08,30 बजे तक मिलेंगे विभिन्न संगठनों से 

 . …………………..
  मुख्यमंत्री  का राजिम विधानसभा मे  प्रस्तावित मिनट टू मिनट दौरा कार्यक्रम की मिली जानकारी के अनुसार 05 दिसम्बर को 12 बजे दोपहर हेलीपेड स्थल एच-1 स्टेडियम छुरा व आगमन हेलीकॉप्टर द्वारा

12.00 से 12.05 भेंट मुलाकात स्थल पर आगमन कार द्वारा। 12.05 से 01.35 तक भेंट मुलाकात।
02 बजे  फिंगेश्वर  आगमन

हेलीकॉप्टर द्वारा
2.45 बजे तक आरक्षित 02.45 से 4.15 बजे भेंट मुलाकात ,
04.15 से 4.30 बजे  छात्रावास का निरीक्षण 04.30 राजिम  6.00 बजे राजिम रेस्ट हाउस आरक्षित
06.00 से 8.30 बजे विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों / समाज प्रमुखों / प्रमुख कांग्रेसजनों से भेंट एवं  रात्रि विश्राम, 6 दिसंबर को सुबह 9:00 से 10:00 तक अधिकारियों की ड्रीम्व्यू बैठक, 10:30 प्रेस वार्ता, 10:45 बजे भूमि पूजन लोकार्पण, 10:45 से 11:10 बजे मंदिर आगमन, 11:45 बजे राजिम से देवभोग रवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *