सेक्टर लेवल वालीबाल प्रतियोगिता में पी जी कॉलेज कवर्धा ने मारी बाजी, राजनांदगांव की टीम को हराकर बनी विजेता
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित होने वाले महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में परिक्षेत्र स्तरीय वालीबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के तत्वाधान में संपन्न हुआ। जिसमें कवर्धा जिले के पीजी कॉलेज की महिला टीम विजेता रही। फाइनल मैच में पीजी कॉलेज की महिला टीम राजनांदगांव के कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय को 2-0 से पराजित कर विजेता बनी। इससे कॉलेज में हर्ष का माहौल है। दूसरी ओर परीक्षेत्र स्तरीय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन अंबागढ़ चौकी शासकीय महाविद्यालय के तत्वधान में संपन्न हुआ जिसमें कुल 11 टीम सम्मिलित हुई, जिस प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज कवर्धा की टीम उपविजेता रहे। महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी के.पी.माहुले के द्वारा इसकी जानकारी प्राचार्य डॉ बीएस चौहान को दिया गया। डॉ. बीएस चौहान के द्वारा महाविद्यालय के विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दिए तथा आगामी खेल प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। साथ ही पीजी कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी व समिति के सदस्यों व महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी विजेता टीम को बधाई दिए।