ब्रेकिंग :मोरबी पुल गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 141 हुई, पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो रद्द किया

Spread the love

अहमदाबाद। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार को कहा कि मोरबी पुल गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब177 लोगों को बचा लिया गया और अभी भी कई लोगों के लापता होने की आशंका है। मोरबी केबल ब्रिज गिरने की घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में होने वाला अपना रोड शो रद्द कर दिया है। लोगों को बचाने के लिए लगातार राहत और बचाव कार्य चल रहा है. तो वहीं, ब्रिज बनाने वाली कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल इस हादसे की जांच की जा रही है। आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित परिवारों को 6-6 लाख मुआवजे का एलान हुआ है. उन्होंने बताया है कि सभी रातभर राहत बचाव के काम में लगे रहे. नौसेना, एनडीआरएफ, एयर फोर्स और आर्मी के जवान घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे. रातभर करीब 200 से ज्यादा जवान तलाशी और राहत कार्यों में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.