The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

बोराई पुलिस द्वारा की गई तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों के उपर एक और बड़ी कार्यवाही

Spread the love
“दीपक साहू की रिपोर्ट”

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने समय-समय पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह के एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर०के०मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग द्वारा शुक्रवार को थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग के नेतृत्व में नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक सफेद रंग का XUV 300 कार क्रमांक UP 12 BF 4632 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर गौरव राठी पिता उदयवीर राठी उम्र 27 वर्ष जाति जाट साकिन दुधाहेरी थाना मन्सुरपुर जिला मुजफ्फर नगर उ०प्र० वही दुसरे का नाम लवि कमार पिता संजीव कमार उम्र 26 वर्ष जाति जाट साकिन तिलोरा थाना जानसठ जिला मुजफ्फर नगर उ०प्र० तीसरे का राकेश कुमार पिता स्व.यशपाल,उम्र 38 वर्ष जाति हरिजन, साकिन घटायन ,थाना जानसठ,जिला-मुजफ्फर नगर उ०प्र० का होना बताये कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की के अंदर एवं पीछे सीट के सामने अलग अलग छोटे बड़े पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था ।
जप्ती सामान-उक्त गांजा कुल 90 किलो 800 ग्राम कीमती करीबन 18 लाख रूपया मिला तथा एक सफेद रंग का XUV 300 कार क्रमांक UP 12 BF 4632 कार कीमती करीबन 06 लाख रूपया दो नग मोबाईल फोन किमती करीबन 15000/- रूपया आरोपीयों से मिला टोटल जुमला कीमती करीबन 24,15000/- रूपया को जप्त किया गया, पुछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे विशाखापटनम आन्ध्र प्रदेश से मुजफ्फर नगर उ०प्र० गांजा लेकर जा रहे थे। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगलकिशोर नाग सउनि रिखीराम साहू प्रआर ० भोजराम साहू , सौरभ पटेल आरक्षक दीपक कुमार , किशन सोनकर, प्रदीपदेव, भुवन लाल भक्ता , जितेन्द्र कोर्राम,किशोर देशमुख,मनोहर गायकवाड,मनोज ध्रुव, सहा०आर० भरत बंजारा, हिमेश नेताम, विष्णु नेताम , एवं थाना सिहावा से निरी०नोहर लाल मंडावी एवं सिहावा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *