पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद और एक जवान घायल

Spread the love

बीजापुर । जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सीआरपीएफ 168 बीएन के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए हैं। शहीद एसी झारखंड के निवासी हैं। मुठभेड़ में एक जवान भी घायल है। घायल जवान को घटनास्थल से बाहर निकाला जा रहा है। बाकी जवान अभी घटनास्थल पर ही मौजूद हैं। जिले से बैकअप पार्टी को भी मौके के लिए रवाना किया गया है।जानकारी के मुताबिक, उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मुखबिर से जवानों को मिली थी। मुखबिर के इसी सूचना के आधार पर शनिवार सुबह CRPF 168 BN के जवनों को सर्चिंग के लिए इसी जंगल में रवाना किया गया था। यहां माओवादी पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे। जवानों को आते देख माओवादियों ने फायर खोल दिया।CRPF के जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल अंदरूनी इलाका होने की वजह से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। यह बताया जा रहा है कि जवान अब भी मौके पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.