प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों का “ध्यानाकर्षण सभा” 20 को
रायपुर। प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी को नियमित करने, किसी की छटनी न करने एवं आउट सोर्सिंग बंद करने सरकार बनते ही 10 दिन में ही प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कही। साहू ने कहा कि चुनाव पूर्व 3 जुलाई 2018 को टी एस सिंहदेव हमारे मंच से एवं कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर और चुनावी घोषणा पत्र के बिंदु नंबर 11 व 30 में शामिल किया था।
सह-संयोजक प्रेमप्रकाश गजेन्द्र ने कहा कि अद्यतन कांग्रेस पार्टी का 10 दिन में नियमितीकरण का वादा जो साढ़े 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 14—2—2019 को अनियमित मंच से वादा 1 साल बाद नियमितीकरण करेंगे, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। पिछले 3 साल में नियमितीकरण के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है। पिछले 3 साल में सरकार कर्मचारियों भिन्न-भिन्न प्रकार की डेटा मांग कर टालने की कोशिस में लगा है तथा आज तक डेटा इकट्ठा नहीं कर पाई है।
प्रवक्ता सत्यम शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश के अंनियमित कर्मचारी यथा संविदा, दैनिक वेतन भोगी/कलेक्टर दर/श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, जाबदर, अंशकालीन, ठेका एवँ अन्य अस्थायी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के हित के 4 सूत्रीय मांग को लेकर मुखर है तथा शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने 20 नवम्बर रविवार को राजधानी रायपुर के बुढापारा धरना स्थल में एक दिवसीय “ध्यानाकर्षण सभा” आयोजित कर रहा है। प्रदेश समस्त अनियमित कर्मचारियों से अपील है कि इस सभा में अधिक से अधिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।