27% आरक्षण को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज 19 को करेगा शांतिपूर्ण धरना
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग समाज जिला गरियाबंद के द्वारा शहर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर 27% आरक्षण की मांग करने के लिए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक 19 नवंबर दिन शनिवार को बस स्टैंड पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मुरलीधर सिन्हा, राजिम मंदिर भक्तिन समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बताया कि मंडल कमीशन के द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण का प्रावधान किया गया है लेकिन राज्य में यह अभी तक लागू नहीं किया गया है। हम अपनी मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शांतिपूर्ण ढंग से करेंगे। इन लोगों को पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनके बात को सुनेगा और धर्म नगरी से ही 27% आरक्षण की घोषणा होगा। इस मौके पर अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी समाज के प्रमुख एवं सदस्यों को बड़ी संख्या में सहयोग प्रदान करने की अपील किया गया है।