The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सावित्री व ब्रम्हा ने दाखिल किया नामांकन, रैली में शामिल हुए भूपेश बघेल व रमन सिंह, दोनों ही पार्टी के दिग्गजों का जिला मुख्यालय में दिखा हुजूम

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी व भाजपा से ब्रम्हानन्द ने आज दिग्गजों के साथ नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी नामांकन से पहले अपने पैतृक ग्राम नाथियाँ नवागांव से पूजा अर्चना कर नामंकन फार्म जमा करने निकली।भानुप्रतापपुर उपचुनाव इस कदर दिलचस्प हो गया है कि कांग्रेस से स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन जमा करने सभा व रैली में शामिल हुए वहीं दूसरी ओर भाजपा के ब्रम्हानन्द नेताम के पक्ष में पूर्व सीएम रमन सिंह नामांकन रैली में शामिल हुए जिससे दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश देखी गई है व दोनों ही पार्टी अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आये।आदिवासी समाज के अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने भी नामांकन दाखिल किया है। आज कुल 48 लोगो ने नामांकन फार्म खरीदा है।इस पूरे उपचुनाव में आदिवासी आरक्षण के मुद्दे को लेकर राजनीतिक गलियारों में जो चर्चा चल रही है इस मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी को आंदोलन करने का अधिकार है। भाजपा इस मुद्दे पर लोगों गुमराह कर रही है।कांग्रेस सरकार सदा संवैधानिक अधिकार के पक्षधर है।आदिवासी आरक्षण के लिए कांग्रेस सरकार विशेष सत्र ला रही है वकांग्रेस सरकार ने पेसा कानून लागू किया है भाजपा ने 15 साल में सिर्फ आदिवासियों को ठगने का काम किया। रमन सरकार में मलेरिया के प्रकोप से बड़ी संख्या लोगों की मौत होती थी। नक्सली हमले से ज्यादा जवानों की मौत मलेरिया से होती थी किन्तु अब इसका आंकड़ा बहुत कम हो गया है।नामंकन रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा, अनिला भेड़िया, मो. अकबर, अमरजीत भगत, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अनिला भेड़िया व अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।वहीं भाजपा के नामंकन रैली में पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा प्रदेश कि प्रदेश सरकार का कार्यकाल विफल रहा। यह उपचुनाव उनके घमंड और उनके अनाचार, को तोड़ेगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बृजमोहन अग्रवाल, सांसद मोहन मंडावी, रामविचार नेताम, नंद कुमार साय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *