The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

चौबेबांधा सिंधौरी मार्ग संकरा होने से राहगीर परेशान,वर्षों से उठ रही है सड़क चौड़ीकरण की मांग

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । चौबेबांधा से सिंधौरी तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग के चौड़ीकरण की मांग पिछले कई वर्षों से उठ रही है लेकिन अभी तक न ही शासन प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया है। नतीजा संकरी मार्ग से राहगीरों को आना जाना पड़ता है। इस दरमियान उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है वर्तमान में सड़क के दोनों किनारे बड़ी-बड़ी घास उग आए हैं इससे रोड का किनारा पूरी तरह से घास के चंगुल में आ गया है। बचा हुआ डामर सड़क कई जगह खराब भी हो गए हैं तो कई जगह ठीक-ठाक है। चार पहिया या फिर उससे और बड़ी गाड़ियां सड़कों पर चलती है तो दूसरी गाड़ियों को रुक कर इंतजार करना पड़ता है तब कहीं उनको साइड मिलती है। यह एकल मार्ग होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। साइड देने के चक्कर में लोग या तो घस खाकर गिर जाते हैं या फिर टक्कर हो जाते हैं। दोनों ही स्थिति में भुगतना राहगीरों को पड़ रहा है। जानना जरूरी है कि चौबेबांधा के बच्चे हाईस्कूल तक विद्या अध्ययन करने के लिए सिंधौरी जाते हैं। इस दौरान पलकों में चिंता बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि यह मार्ग धमतरी जिला को गरियाबंद जिला से जोड़ने का काम भी करती है राजिम परसवानी चौबेबांधा पुल से होकर सिंधौरी होते हुए यात्रीगण सीधे गरियाबंद, देवभोग, राजधानी रायपुर, धमतरी आदि जगह प्रस्थान करते हैं जिसके कारण आवागमन का दबाव 24 घंटे बना रहता है। दूसरी ओर सब्जी बाड़ी कृषक राजिम एवं नवापारा शहर अपने सब्जी बेचने के लिए इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं। तकरीबन दर्जनों गांव के लोग इस सड़क का उपयोग सब्जी बेचने के लिए आने जाने में ही करते हैं। बड़ी संख्या में राहगीरों के आने जाने से सड़क की उपयोगिता बढ़ गई है जिसके कारण स्थानीय लोग पिछले 20 वर्षों से इस सड़क को चौड़ीकरण करने की मांग करते रहे हैं लेकिन अभी तक उपेक्षा का शिकार ही हुआ है। इस एकल मार्ग पर ही बड़ी सावधानी से आवागमन करना पड़ता है। ज्ञातव्य हो कि पिछले वर्ष राजिम माघी पुन्नी मेला में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम मेला को चौबेबांधा के नदी किनारे भरने की बात कहीं है। यदि ऐसा होता है तो सड़क मार्ग में दबाव बढ़ जाएगा। उस समय लोगों की तकलीफें भी अपनी गंतव्य स्थल तक पहुंचने में बढ़ जाएगी। अतः जल्द इनके चौड़ीकरण किया जाना अति आवश्यक हो रहा है।राहगीरों ने शीघ्र प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं विधायक अमितेश शुक्ल तथा विभाग के शीर्षस्थ अफसरों से शीघ्र मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *