The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बस्तर संभाग स्थानीय अतिथि शिक्षक संघ ने आगामी रणनीति पर बैठक किया आहूत

Spread the love

जगदलपुर। स्थानीय अतिथि शिक्षक कल्याण संघ का संभागीय स्तरीय बैठक आज कृषि उपज मण्डी प्रांगण जगदलपुर में आहूत किया गया जिसमें बस्तर संभाग के स्थानीय अतिथि शिक्षक (शिक्षण सेवक) शामिल हुए। बैठक में संभागीय अध्यक्ष श्री हर्षजीत ठाकुर ने कहा कि आगामी रणनीति पर विचार कर बस्तर संभाग के स्थानीय अतिथि शिक्षकों को एकजुट होकर अपने हक की इस लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा आगामी शिक्षण सत्र प्रारंभ होने से पूर्व ही हमें शिक्षण सत्र 2023-24 में बारह माह नौकरी सूरक्षा समान काम समान वेतन और बस्तर में शिक्षण सेवक कोंडागांव में ट्यूटर शिक्षक के नाम से स्थानीय अतिथि शिक्षकों को जाना जाता है सभी जिलों में एक ही नाम हो स्थानीय अतिथि शिक्षक(बस्तर शिक्षण सेवक) का छंटनी ना हो पुनः सेवा में लिया जाए। वेतनमान समान दिया जाए जिला प्रशासन व राज्य सरकार स्थानीय अतिथि शिक्षकों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाती हैं तो आगामी 25 म‌ई से स्थानीय अतिथि शिक्षक कल्याण संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने में विवश होगी। बस्तर संभाग से श्री हर्षजीत ठाकुर अतिथि शिक्षक कल्याण संघ संभागीय अध्यक्ष दंतेवाड़ा रामप्रसाद मंडावी संभागीय उपाध्यक्ष कोंडागांव मनोज कुमार ठाकुर जिलाध्यक्ष शिक्षण सेवक संघ बस्तर श्याम राव टोपेश्वर देवांगन बलदेव मरकाम रमेश कुमार यादव कांकेर तुलसी मौर्य मीता बहादुर कुलदीप कश्यप गोविंद रजनी नीलबती नाग उग्रसेन पांडे नकुल ठाकुर राम नाग बस्तर संभाग के स्थानीय अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *