The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं बस्तरवासी— समीर खान

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदल गई लेकिन गांव के हाल अब तक नहीं बदले। आम आदमी पार्टी (आप) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष समीर खान एवम पार्टी पदाधिकारियों ने मंगलवार को बस्तर डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम ठाकुर से मुलाकात की। इस मौके पर नेताओं ने आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर शिकायत एवं मांग की। बिजली, पानी और सड़क के लिए कई बार आवेदन किया, किन्तु सुनवाई नहीं हुई। सक्षम अधिकारी से गांव के लोगो ने सैकड़ों बार मौखिक निवेदन भी किया कि गावो में पर्याप्त रोशनी नहीं है, पेयजल की समस्या पूरे साल बनी रहती है। सड़क नहीं है, परंतु इन समस्याओं को सुनने के बाद निराकरण करने का प्रयास आज तक नहीं हो पाया है। आप नेता समीर खान ने बस्तर जिले के आसपास गावो तुरेनार , गुमलवाडा में बिजली, पानी, की समस्या को डिप्टी कमिश्नर से शिकायत की जिस पर तुरंत डिप्टी कमिश्नर ने फोन से अधिकारी को निर्देश दीं ,आम आदमी पार्टी ने आज ज्ञापन में मांग नदी, नालों जो दूषित हो गई उसके साफ सफाई एवम पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों की कटाई से पहले उनके बदले फिर से वृक्ष लगाने की पहल की जाए।प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा विस्तार के लिए सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की व्यवस्था की जाए.शिक्षा के लिए प्रभावित गांवों में विद्यालय का निर्माण हो. गांव के लोग आज भी नदी नालों का पानी पीने के लिए मजबूर हैं ऐसे जगह नल जल योजना से पानी टंकी व्यवस्था करने की जरूरत हैं।बस्तर संभाग के ग्रामीण इलाको में विद्युत कनेक्शन नही पहुंचने के कारण के कई गांव आज भी अधेरे में अपना जीवन यापन कर रहे ऐसे गावो को चिन्हित कर वाह तुरंत बिजली व्यवस्था करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *