श्रावन मास के आखरी सोमवार में विभिन्न शिवालयों में जाकर विधायक रंजना साहू ने की पूजा अर्चना
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। सावन के आखरी सोमवार के अवसर पर क्षेत्र कि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धमतरी रिसाईपारा वार्ड स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर एवं इतवारी बाजार में विराजमान बुढे़श्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों कि खुशहाली, सुख समृद्धि एवं शांति कि कामना किए। इस दौरान नागेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं और कावड़ियों को प्रसादी वितरण भी किए। विधायक ने कहा कि पूरा क्षेत्र बोल बम के नारों से गूंज रहा है, भगवान भोलेनाथ के अनन्य भक्त धर्म की नगरी धमतरी में प्रतिवर्ष बम बम भोले का नारा लगाते हुए कंधे पर कांवर में लोटा में जल लिए, बेलपत्र और पुष्प के साथ दर्शन करने के लिए आते हैं, बोल बम कांवरियों का निश्चित ही भगवान भोलेनाथ के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा है, जिसका प्रमाण पूरे क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश और देश में बोल बम के नारों से गुंजायमान हो रहे हैं। भगवान भोलेनाथ की असीम अनुकंपा कृपा उनके भक्त जनों पर सदैव बना रहे ऐसी शुभकामनाएं समस्त क्षेत्रवासियों को। भगवान भोलेनाथ अवघटदानी है जो भक्तों के दुख संताप को हर कर उन्हें अपने आशीर्वाद निरंतर देते रहते हैं, उनके आशीर्वाद से समस्त पाप और कष्ट मिट जाते हैं। विधायक रंजना साहू ने बताया कि शिवालयों में प्रातः काल से ही श्रद्धालु भक्तजन एक लोटा जल, बेलपत्र और पुष्प लेकर श्रद्धा पूर्वक अर्पण करने आते हैं और यही अर्पण भक्ति और शक्ति की पराकाष्ठा के रूप में भगवान भोलेनाथ स्वीकार करते हैं। महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष पार्वती वाधवानी ने बताया कि प्रतिवर्ष नागेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तजन दर्शन लाभ लेने आते हैं और प्रतिवर्ष कांवरियों एवं भक्तजनों को प्रसादी वितरण की जाती है। इस अवसर पर दर्शन लाभ प्राप्त करने महेंद्र खण्डेलवाल, उषा कौशिक, जय हिंदुजा, डीपेंद्र साहू, पन्ना थवाईत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन दर्शन करने पहुंचे।