केवि धमतरी के स्काउट्स-गाइड्स ने अपना लोहा मनवाया,22 स्काउट्स-गाइड्स को राज्य पुरस्कार तथा 17 कब्स-बुलबुल्स को मिला गोल्डन एरो अवार्ड

Spread the love

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी।केंद्रीय विद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय के स्काउट्स-गाइड्स और कब्स-बुलबुल्स के बच्चे नित नए मंजिल प्राप्त करते जा रहे हैं।केंद्रीय विद्यालय संगठन राज्य, भारत स्काउट्स-गाइड्स द्वारा 20 जनवरी से 24 जनवरी 2022 तक आयोजित पाँच दिवसीय ऑनलाइन राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैम्प में कुल 22 बच्चों ने प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त की।सभी बच्चे स्काउट मास्टर्स पी.एल. साहू, हरेन्द्र साहू, बी.आर. यादव तथा गाइड कैप्टन्स कमलप्रीत कौर एवं अमिता मैथ्यू से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में सभी बच्चे निर्धारित अंतराल में प्रवेश, प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान और तृतीय सोपान उत्तीर्ण की | सभी बच्चों ने साइकलिस्ट, गार्डनर, हाइक, पायोनीयर, सिटीजन, एंबूलेंस मैन, सेनिटेशन प्रमोटर, लिटरेसी, सॉइल कंजर्वेशन, कैम्पर और फार्मर की दक्षता बैजेस भी प्राप्त किए।उनके निर्देशन में सभी बच्चों ने ऑनलाइन राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैम्प में शानदार प्रदर्शन कर सभी टेस्ट उत्तीर्ण की। स्काउट-गाइड प्रभारी श्री हरेन्द्र साहू ने बताया कि दिव्या निषाद, ज्योत्स्ना देवांगन, हर्षिता मरकाम, शीतल कौर, छाया मंडावी, खुशी शर्मा, प्रियल मंडावी, साहित्या आठे और सोनल देवांगन सहित कुल 9 गाइड्स तथा अर्णव शंकर यादव, हर्ष ध्रुव, मयंक यादव, पूरब वर्मा, शौर्य कुमार देवांगन, आदित्य चौधरी, भूमेश कुमार साहू, गगन पाण्डेय, नीरज ठाकुर, पीयूष देवांगन, कुनाल देव साहू, शैलेंद्र देवांगन और अर्णव तिवारी सहित 13 स्काउट्स को राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।कब्स-बुलबुल्स विभाग से भी 17 बच्चों ने कब मास्टर्स सुरेश देवांगन, रीमन देवांगन और पवन वर्मा के मार्गदर्शन में कब-बुलबुल के सर्वोच्च पदक गोल्डन एरो बैज अवार्ड प्राप्त किया।कब-बुलबुल प्रभारी सुरेश देवांगन ने बताया कि एक बुलबुल आकृति सिंह तथा दर्श शर्मा, आयांश शर्मा, देबाशीष निषाद, दिव्यान्श कुमार, दुष्यंत कुमार साहू, हर्षित मेश्राम, जीतांश ध्रुव, मोहित कुमार साहू, पुष्कर कुमार, तन्मय साहू, तेजस कुमार, थर्व कुमार साहू, टिकेन्द्र साहू, टूशौर्य साहू, विनय कुमार नेताम और विवेक कुमार सलाम सहित 16 कब को गोल्डन एरो बैज अवार्ड का प्रमाण पत्र के साथ-साथ एक-एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई। उक्त प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए सभी बच्चों ने जी तोड़ मेहनत से माली, साइकलिस्ट, कलाकार, रसोईया, कंप्यूटर अवेयरनेस और संग्राहक सहित 6 दक्षता पदकों को प्राप्त कर तीन दिवसीय ऑनलाइन चतुर्थ चरण/हीरक पंख टेस्टिंग कैंप में प्रतिभाग कर टेस्ट उत्तीर्ण की।प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे ने राज्य पुरस्कार और गोल्डन एरो बैज अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी बच्चों एवं उनके पालकों तथा सभी यूनिट लीडर्स को बधाई देते हुए कहा कि स्काउट-गाइड की गतिविधियों से बच्चों में समाजिकता एवं सहयोग, नेतृत्व एवं ज़िम्मेदारी, लचिलापन एवं अनुकूलता, कर्मठता एवं ईमानदारी आदि इक्कीसवीं सदी के गुणों का विकास होता है। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में इस गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुरेश देवांगन ने बताया कि इस वर्ष हमारा उद्देश्य राज्य पुरस्कार प्राप्त सभी स्काउट्स गाइड्स को राष्ट्रपति पदक दिलाना है और हम सब इसके लिए अभी से प्रयत्नशील हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.