बतौली के व्यक्ति की खदान में मौत, दर-दर भटक रहे परिजनों को मिला मंत्री अमरजीत भगत का सहारा….
रायपुर। पूंजीपथरा स्थित खदान में ड्राइवर का काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गयी, खदान में कार्य करने के दौरान गाड़ी के नीचे आ जाने से उसी मौत हुई है। जानकारी के अनुसार आनन-फानन में उसे गाड़ी में मेट्रो अस्पताल ले जाया गया, जहां उसी मृत्यु हो गयी।
बतौली के तेलईधान गाँव निवासी नियामुद्दीन पूंजीपथरा के खदान में ड्राइवर का काम करता था, बुधवार को खदान में कार्य करने के दौरान उसी मौत हो गयी, परिजनों ने बताया कि उन्हें पहले मेट्रो अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया, इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, समीपस्थ थाने में सूचना देने गए थे जहाँ कोई अधिकारी नही मिलने पर जिला अस्पताल में स्थित कंट्रोल रूम में सूचना देने गए पर वहां भी कोई अधिकारी नही मिलने पर हमने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आगे करवाया, फिर खदान के समीपस्थ थाने में जब वापस सूचना देने गए तो, खदान के लोग मामला रफा-दफा करने के लिए थाने में बैठे हुए थे।
इसकी जानकारी परिजनों ने कैबिनेट मंत्री व सीतापुर विधायक अमरजीत भगत तक पहुँचाई, जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री श्री भगत ने तत्काल फोन पर बात कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिजनों की हरसंभव मदद की जाए व संबंधित थाने में भी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरोपी पर कार्यवाही करे।