भारत बंद सफल रहा, किसानों का पूरा मिला समर्थन : राकेश टिकैत
नई दिल्ली/रायपुर। किसान नेता राकेश टिकैत ने भारत बंद के सफल रहने का दावा किया। उन्होंने कहा, ‘हमारा भारत बंद सफल रहा हमें किसानों का पूरा समर्थन मिला। हम सबकुछ सील नहीं कर सकते, क्योंकि हमें लोगों की आवाजाही भी बनाए रखनी है। हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई बातचीत नहीं हो रही है।’ योगी सरकार ने रविवार को ही गन्ने पर समर्थन मूल्य को 325 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये करने का फैसला लिया है। लेकिन इस बात से किसान नेता टिकैत खुश नहीं हैं। उन्होंने इस फैसले पर नाखुशी जाहिर करते हुए बताया कि इन लोगों ने चुनाव में 450 रुपये एमएसपी देने का वादा किया था।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही बीजेपी के किसान सम्मेलन में गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अब तक गन्ने का समर्थन मूल्य 325 रुपये था, जिसे अब बढ़ाकर 350 रुपये किया जा रहा है। उनका दावा था कि इससे गन्ना किसानों की आय में 8% की बढ़ोतरी होगी। साथ ही ये भी दावा है कि इस फैसले का असर 45 लाख किसानों को होगा।