चार सूत्रीय मांगों के साथ ,छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ब्लॉक कटघोरा का बैठक हुआ संपन्न
कोरबा । 26 सितंबर को छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न हुआ जिसमें चार सूत्रीय मांग को लेकर कटघोरा मेला ग्राउन्ड मैदान में रखा गया था। और इस बैठक में राजेश यादव प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने अपने संबोधन में कहा जयकारा लगाते हुए बोला भारत माता की जय। कटघोरा के अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों को मदद और सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। यादव ने कहा अंशकालिन सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति के हिसाब से काम करवाया जाए अधिकांश स्कूलों के प्रधानपाठक व प्रचार्यो द्वारा अतिरिक्त काम करवाया जाता है।अतिरिक्त काम करवाने वाले प्रचार्यो या धानपाठकों को अतिरिक्त पेमेंट देने की बात कहा है।
साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार बनने पर कांग्रेस सरकार ने नियमित करने का वायदा किया था कांग्रेस सरकार अपना वायदा पूरा करे।विभिन्न प्रकार के भी चर्चा भी किया गया जिसमें हमरे ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार यादव ब्लॉक उप अध्यक्ष अरुण महंत और इस बैठक में मिडिया प्रभारी एवं सचिव खिक राम ब्लॉक सहयोगी बजरंग दास गणेश राम एवं सभी संकुल अध्यक्ष सभी उप अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष तथा समस्त संकुल अध्यक्ष एवं लगभग 300 सौ कर्मचारी उपस्थिति हुऐ।बैंठक में ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार यादव द्वारा बताया गया कि दो अक्टूबर को पैदल मार्च कर बिलासपुर से यात्रा करते हुए रायपुर सी एम हाउस घेराव करना हैं।उन्होंने ने बताया कि इससे पहले काई बार मंत्रियों प्रशासन के आला अधिकारीयों नेताओं की जि हुजूरी करते-करते दस साल बीत गया ऐ सब हमारी समय एंव सब्र का इमतिहान बहुत ज्यादा ले चुके इस बार हमें सी एम हाउस घेराव कर अनिशिचत कालीन हड़ताल में समिल होना हैं और आर या पार कि लड़ाई लड़नी हैं।सभी कर्मचारियों से विनम्र पूर्वक प्रार्थना करते हुए अश्वसन भरी अनदोल के लिए सभी संगठन सदस्य के हृदय में चिंगारी भरी।
“बी एन यादव की रिपोर्ट”