The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के लिए होगा चरणबद्ध आंदोलन:केदार जैन

Spread the love

राजिम । छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय वर्चुअल बैठक में अध्यक्षता कर रहे केदार जैन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सहायक शिक्षक सहित शिक्षकों के हित में आगामी दिनों में चरणबद्ध आंदोलन करेगा। ज्ञात हो कि सहायक शिक्षकों के वेतनमान में 15 से 20 हजार रुपए का अंतर है। जिसको सरकार भी स्वीकार करती है। इसके लिए लगातार प्रदेश भर के शिक्षक धरना ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं को सरकार तक रख चुके हैं तथा वर्तमान सरकार ने भी अपने घोषणा पत्र में वेतन विसंगति दूर करने एवं क्रमोन्नति देने का वादा भी किया हुआ है। प्रांताध्यक्ष केदार जैन के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई एवं वर्चुअल बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों के सहमति से निम्नानुसार चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।प्रथम चरण2अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक विधायक,मंत्री,सांसदों को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया है।द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर संभागीय बैठक कर वहां के संयुक्त संचालक को मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव एवं अन्य विभागीय मंत्री तथा सचिवों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 22 अक्टूबर को जगदलपुर,25 अक्टूबर को रायपुर संभाग, 26 अक्टूबर को दुर्ग संभाग, 27 अक्टूबर को बिलासपुर संभाग,28 अक्टूबर को सरगुजा संभाग में ज्ञापन कार्यक्रम रखा गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष केदार ने कहा है कि यदि हमारी मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार नहीं करती है तो वेतन विसंगति क्रमोन्नति पदोन्नति को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ धरना रैली एवं अनिश्चितकालीन आंदोलन भविष्य में करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।आज की बैठक में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश बघेल ,ममता खालसा ,जितेंद्र सिन्हा , अर्जुन रत्नाकर , गिरजा शंकर शुक्ला ,रूपानंद पटेल, नरोत्तम चौधरी , माया सिंह, विजय राव , कार्तिक गायकवाड ,शहादत अली ,संतोष तांडे ,सचिन त्रिपाठी , स्नेह लता पाठक , राज कमल पटेल , विकास सिंह , नित्यानंद यादव , तबरेज खान, मनोज मिस्त्री , मोहन लहरी, विजय धृतलहरें ,प्रदीप साहू ,संजय महाडिक , नीलेश रामटेके ,कौशल नेताम ,सहदेव सोनवानी ,यशवंत देवांगन, महेश सिद्धकी , अमित महोबे ,नीरज सोन , प्रमोद पांडे ,पूरन देहरी सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। उक्ताशय की जानकारी प्रांतीय मीडीया प्रभारी अमित दुबे, मुकुंद उपाध्याय, कमलेश गावड़े द्वारा दी गई ।

“संतोष कुमार सोनकर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *