The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

खेलो इंडिया यूथ गेम पंचकूला हरियाणा के लिये यशवन्त पाण्डे का चयन

Spread the love

जगदलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन हरियाणा सरकार द्वारा पंचकूला में 10 से 13 जून 2022 तक आयोजन किया गया है उक्त प्रतियोगिता में बस्तर जिला विद्या ज्योति स्कूल जगदलपुर 12 वी विज्ञान का छात्र यशवन्त पाण्डे का चयन खेल कल्लरीपट्टू इंडियन मार्शल आर्ट खेल के लिये छत्तीसगढ़ टीम में किया गया जिसका ट्रेनिंग कैम्प 1 जून से 7 जून 2022 तक रायपुर में रखा गया है कैम्प में भाग लेने हेतु यशवन्त पाण्डे महिला कोच मकसूदां हुसैन के साथ रवाना हो चुका 7 दिवसीय ट्रेनिग कैम्प उपरांत खेलो इंडिया यूथ गेम पंचकूला हरियाणा में अपनी कला का प्रदर्शन करेगा यशवन्त पाण्डे का चयन अप्रैल में राज्य प्रतियोगिता दल्ली राजहरा में किया गया था कोच अब्दुल मोईन के मार्गदर्शन पर अभ्यास करते हुए इस मुकाम तक पहुचना मुमकिन हो पाया जैसे ही यूथ गेम खेलो इंडिया की सूचना मिलते ही स्कूल के प्रचार्य फादर बीजू स्कूल स्टाफ के साथ माता पिता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी प्रतियोगिता हेतु यशवन्त पाण्डे दिन रात पसीना बहा कर अभ्यास करते हुए जिला व छत्तीसगढ़ के लिये पदक हासिल करना ही पहला मकसद समझ है यशवन्त छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष लखन साहू व सचिव कमलेश देवांगन के साथ 7 तारीख को रायपुर से रवाना होगा इस कि उपलब्धि के लिए स्कूल के प्रचार्य फादर बीजू फादर थॉमस स्टाफ माता पिता जूडो संघ के अध्यक्ष किरण देव राणा घोष, यशवर्धन राव, योगेंद्र पाण्डे, सहपाठियों ने बधाई व शुभकामनाएं के साथ कोच मकसूदां के साथ रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *