भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जनसमस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर पालिका सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
किरंदुल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा किरंदुल द्वारा नगर के व्याप्त विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया। नगर के इंद्रजीत सिंह भवन में सैकड़ों की संख्या में भा क पा कार्यकर्ता एकत्रित होकर झंडे बैनर के साथ बाइक रैली के माध्यम से नगर के विभिन्न स्थलों में नारेबाजी करते हुए, नगर पालिका परिषद किरंदुल के कार्यालय में पहुंचे। वहां उन्होंने जनसमस्याओं के निराकरण ना होने के विरोध में जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात पालिका सीएमओ को अपने आठ सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा। उनकी मांगों में सर्वप्रथम अवैध रूप से अस्थाई दखल शुल्क वसूली, साप्ताहिक बाजार को नगर पालिका द्वारा निर्मित बाजार में शिफ्ट करने, नए बस स्टैंड के निर्माण, नगर में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए प्रत्येक वार्ड में छिड़काव, गौरव पथ मे अवैध रूप से खड़े सभी वाहनों को तत्काल हटाने, कई वर्षों से नगर में निर्मित चौपाटी का व्यवस्थापन करने, एवं नगर के कई वार्डों में नाली के निर्माण जैसे मुद्दों को लेकर भाकपा ने आज पालिका परिषद में जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर भाकपा अध्यक्ष के साजी, मधुकर सीतापराव, नोमेश्वर राव, नरसिम्हा रेड्डी, देवरायालु, आर ए यादव, उपेंद्र त्रिपाठी, महेश पासवान, आनंदा, सन्मुख राव, रोशन मिश्रा, प्रीति दूधी, रंजना, लक्ष्मी, ईश्वर राव आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।