श्यामनगर में भारत पेट्रोलियम के नए पेट्रोल पंप का शुभारंभ
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम :- क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर में भारत पेट्रोलियम के नए पेट्रोल पंप केजल फ़्यूल्स का शुभारंभ हुआ। पेट्रोल पंप संचालक राजेश साहू द्वारा स्थापित इस नए पेट्रोल पंप का उद्घाटन छग के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर की धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू ,चंद्रशेखर साहू ,सरपंच दुर्गा छन्नू साहू आदि ने फीता काटकर किया। ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खुल जाने से लोगों में खुशी है। लोगों को सुविधा भी होगी। पेट्रोल पंप के संचालक राजेश साहू ने बताया कि ग्राहकों को यहां बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी।इस दौरान छाया विधायक लक्ष्मीकांता हेमंत साहू, जनपद सदस्य द्वय विद्या तुलस साहू,संतोष सेन, लफंदी सरपंच इंद्राणी नेहरू साहू,हसद सरपंच रेखा साहू,पूर्व सरपंच विद्या साहू,तर्रा सरपंच प्रतिनिधि सिकंदर बंजारे,जगदीस साहू,होरीलाल साहू,मोहन साहू,प्रीतम साहू,मायाराम साहू,डायमंड साहू,चेतन साहू,पुणेश्वर साहू,तिलेन्द्र साहू,धनेंद्र साहू,एवं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।