भारत स्काउट एवं गाइड का चुनाव 28 अक्टूबर को

Spread the love
“दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। विकासखंड शाखा कुरूद भारत स्काउट एवं गाइड का चुनाव 28 अक्टूबर दिन गुरुवार को बीआरसीसी भवन कुरूद में होगा इस बार यह चुनाव काफी गहमागहमी भरा होने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि अब तक हुए विकासखंड कुरूद के चुनाव मतदाताओं की कम उपस्थिति के कारण और प्रचार प्रसार की कमी के चलते निर्विरोध ही निर्वाचन हो जाया करता था। पर इस बार एक पैनल द्वारा इस चुनाव को लेकर काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। जिसके चलते इस बार चुनाव होने की पूरी संभावनाएं है।
विदित हो कि इस बार के स्थानीय संघ के चुनाव में भारत स्काउट गाइड विकासखंड शाखा कुरूद के सभी आजीवन सदस्य तथा वारंट जारी स्काउटर गाइडर अपनी नई कार्यकारिणी को चुनने के लिए मतदान करेंगे इस चुनाव में चल रही गहमागहमी के बीच एक पैनल काफी तेजी से सामने आया है और स्काउट की दशा एवं दिशा विकासखंड कुरूद में सुधारने के लिए चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर रहा है इस पैनल में अध्यक्ष के रूप में कमलेश शर्मा उपाध्यक्ष के नगर पंचायत कुरूद के सभापति मनीष साहू विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेश पांडे स्काउटर मिथिलेश सिन्हा तथा महिला उपाध्यक्ष के लिए आजीवन सदस्य वीणा खत्री गाइडर अरुणा नेताम तथा आजीवन सदस्य मंजू लता ऐस कुमार साहू तथा सभापति के रूप में सेवानिवृत्त एबीईओ वेदनाथ चंद्राकर चुनावी समर में कूद चुके हैं और इनके द्वारा मतदाताओं से जनसंपर्क करने का कार्य बड़े जोर शोर से चल रहा है।
इस चुनाव में एक मुख्य बात सामने आ रही है जिसमें अब तक केवल एक पैनल ही अपनी तैयारी करता दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी ओर किसी भी प्रत्याशी या पैनल की सुगबुगाहट देखने एवं सुनने को नहीं मिल रही है जिससे स्काउट संघ से जुड़े लोगों का मानना है कि जो पैनल पहले से तैयारी कर रहा है उसे बड़ा लाभ मिलने की पूरी संभावना है। भारत स्काउट गाइड विकास खंड शाखा कुरूद के वरिष्ठ सदस्यों का मानना है कि पूर्व के वर्षों में स्काउट के चुनाव बिना किसी सूचना के संपादित किए जाते थे पर इस बार पैनल की तैयारी के चलते सभी मतदाताओं को भी चुनाव की पूरी जानकारी मिल रही है वहीं दूसरी ओर स्काउट प्रशासन द्वारा भी इस चुनाव को लेकर इस बार काफी सक्रियता देखी जा रही है जिसके चलते 28 अक्टूबर भारत स्काउट गाइड के चुनाव में भारी गहमागहमी देखने को मिल सकती है।
भारत स्काउट गाइड विकासखंड शाखा के सचिव धर्मेंद्र कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अक्टूबर को होने वाले स्थानीय संघ के चुनाव में सभी आजीवन सदस्य के साथ साथ स्काउटर और गाइडर भी मतदाता होंगे जिसकी सूचना सभी मतदाताओं तक पहुंचाई जा रही है साथ ही स्कूलों में वारंट जारी पदस्थ स्काउटर और गाइडर को मतदान दिवस का अवकाश के लिये समस्त संस्था प्रमुखों को पत्र जारी किया जा रहा है। इसलिए सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वह मतदान के लिए अवश्य बीआरसीसी भवन कुरूद पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.