The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhBollywood

छत्तीसगढ़ी में बनेगी भोजपुरी फिल्म गब्बर, प्रवेशलाल करेंगे लीड रोल

Spread the love

समाजसेवी संस्था नवोदय एसोसिएट्स अब फिल्म निर्माण में कदम रख रही है। निर्माता जयवर्धन कुरोठे और निर्देशक मनीष मानिकपुरी गब्बर (टेंटेटिव टाइटल) का निर्माण करने जा रहे हैं। इस भोजपुरी फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ में किया जाएगा। मुख्य भूमिका में भोजपुरी के सुपरस्टार प्रवेश लाल यादव नजर आएंगे। साजन, घूंघट में घोटाला, जैसी करनी वैसी भरनी जैसे दर्जनों सुपरहिट फिल्म दे चुके प्रवेश भी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इन दिनों वे लंदन में अपनी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी-4 और घूंघट में घोटाला- 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड और छालीवुड के सशक्त अभिनेता पूरन किरी, सीजी के अवॉर्ड विनिंग विलेन सुनील तिवारी, कॉमेडी किंग क्रांति दीक्षित और पुष्पेंद्र सिंह जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे। प्रवेश लाल के साथ साथ भोजपुरी अदाकारा ऋचा दीक्षित और संजय पांडे जैसे नामचीन कलाकार भी होंगे। साथ ही काजल भी शामिल है।
निर्माता जयवर्धन ने कहा, फिल्म को भोजपुरी भाषा में बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसमें सभी बड़े कलाकारों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। निर्माण में तकनीकी तौर पर किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। निर्देशक मनीष मानिकपुरी इंडस्ट्री में बेहतरीन तकनीक की वजह से जाने जाते हैं और फिल्म के निर्माण में उनका लंबा अनुभव बेहद कारगर साबित होगा। बजट लगभग 2 करोड़ रुपए रखा गया है। फिल्म को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ में भी फिल्माया जाएगा। 90 प्रतिशत शूटिंग छत्तीसगढ़ में ही होगी। भोजपुरी के बाद इसी फिल्म को छत्तीसगढ़ी में भी यहां के सुपरस्टार के साथ पुनः निर्माण किया जाएगा।

निर्देशक मनीष मानिकपुरी ने कहा, अमलेश स्टारर छत्तीसगढ़ी फिल्म गुइया की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब मैं पूरी तरह से गब्बर पर फोकस कर रहा हूं। गब्बर की कहानी मैंने 4 साल पहले लिखी थी। पटकथा मैंने और सिद्धार्थ सिंह ने लिखी हैं। सिद्धार्थ इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर भी होंगे। फिल्म में वे सभी कलाकार अभिनय करते दिखाई देंगे जो मेरी पहले की फिल्मों में रहे हैं। फिल्म में 100 से भी ज्यादा कलाकारों की अवश्यकता होने के कारण अलग-अलग शहरों में ऑडिशन रखा जाएगा ताकि नए चेहरों को भी मौका मिले। खासतौर पर हिरोइन के लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही है। फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी जिसे संभवत: 2024 मई में प्रदर्शित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *