आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 26 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। जिले मे पंडरिया व बाेड़ला में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही। कुल कायम प्रकरण -02 जप्त सामग्री– कुल 26 लीटर महुआ शराब तथा 60kg महुआ लाहन। आरोपी दिलीप कुमार परस्ते पिता धनसिंह परस्ते जाति गाेड़ उम्र 28 वर्ष सा.सरैहा थाना-पंडरिया, कमलेश धुर्वे पिता पंचूराम धुर्वे जाति गाेड़ उम्र 33 वर्ष सा. घाेठा थाना पांडातराई गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क , 34(2), 59(क) तथा 34(1)क च 34(2) 59(क) आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। महुआ शराब की अबैध बिक्री करने वालो पर आबकारी ने कार्रवाई की है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे व जिला आबकारी अधिकारी जी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में18 नवम्बर को अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई । 18 नवंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की वृत्त पंडरिया के ग्राम सरैहा में दिलीप कुमार परस्ते तथा वृत्त बाेड़ला में कमलेश धुर्वे के द्वारा अवैध महुआ शराब का निर्माण,धारण तथा विक्रय किया जा रहा है तत्काल कार्यवाही में कुल 26 लीटर महुआ शराब तथा 60 केजी महुआ लाहन बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही में वृत्त पंडरिया प्रभारी याेगेश साेनी, वृत्त बोडला प्रभारी तुलेश देशलहरे आबकारी मुख्य आरक्षक छोटेलाल आर्मो ,आरक्षक अमर पिल्ले , महिला नगर सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे , नगर सैनिक गजेन्द्र धुर्वे, राजेश धुर्वे,शेखरनाथ याेगी तथा वाहन चालक अनिल लहरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.