बिग ब्रेकिंग — जगदलपुर तहसील के पटवारी प्रेमकांत पाण्डे निलंबित
जगदलपुर।जगदलपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जगदपुर जीआर मरकाम ने ट्री पट्टे पर दिए गए शासकीय भूमि को शासकीय अभिलेखों में कूटरचना कर भूमि स्वामी हक की भूमि के रूप में विक्रय कार्य में दोषी पाए जाने पर जगदलपुर तहसील के पटवारी हल्का नंबर 37 के तत्कालीन हल्का पटवारी प्रेमकांत पाण्डे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम जी आर मरकाम ने बताया कि खुटपदर में पदस्थ पटवारी प्रेम कांत पांडे ने पेड़ लगाने वाली ज़मीन जिसे ट्री पट्टे के ना से जाना जाता है जो शासकीय भूमि होती है इस जमीन के कागज़ में हेरा फेरी कर रजिस्ट्री करा दीया गया,जबकि शासकीय ज़मीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकती है एसडीएम ने यह भी कहा जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा आगे भी दोषियों के खिलाफ इस तरह कार्यवाही होती रहेगी। निलंबीत अवधि में पटवारी प्रेमकांत पांडे का मुख्यालय तहसील कार्यालय जगदलपुर में निर्धारित किया गया है।
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”