The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

big ब्रेकिंग : ठेले पर जूस पीने रुके दंपति को कहा आपके कपड़े पर चल रहा है कीड़ा ,रुपयों से भरा बैग रखते ही बाइक सवार 5 लाख 6800 हजार रुपये लेकर भागे

Spread the love

”संजय चौबे”
बिलासपुर।
जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में दंपति उठाई गिरी का शिकार हो गया। पति -पत्नी बैंक से पैसा निकालकर आ रहे थे,इस दौरान रास्ते में जूस पीने के लिए एक ठेला में रुके । तभी एक व्यक्ति उनके पास आकर कहा की आपके कपड़े के ऊपर कीड़ा चल रहा है। यह सुनकर पति रुपयों से भरा बैग को बाइक की सीट पर रखकर कपड़ा झाड़ने लगा। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक 5 लाख 68000 रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए।
मिली जानकारी के मुताबिक गणेश नगर चुचुहियापारा सिरगिट्टी बिलासपुर निवासी विक्की पैगवार 40 वर्ष ने तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि श्रीकांत वर्मा मार्ग साई मंदिर के बाजू में स्थित राधेश्याम इंटरप्राइजेश में सुपरवाईजर का काम करता है। प्रार्थी 11.11.2022 को सेंट्रल बैंक जूना बिलासपुर बावली कुंआ के पास अपने कंपनी के एकांउट से 4,00,000 रूपये निकालकर अपने स्वयं के एकाउंट से पैसा निकालने बुधवारी बाजार स्थित एसबीआई बैंक से 1,68,000 रूपये निकालकर अपने पत्नी के साथ अलग -अलग वाहन से शुक्रवार को लगभग दोपहर 1 बजे बंगाली स्कूल के गेट के सामने स्थित जूस ठेला के पास जूस पीने रूके जहां पर एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर प्रार्थी को कहा आपके गले के पीछे कपड़े पर कीडा चल रहा है । इतना सुनते ही प्रार्थी बैग को निकालकर अपनी गाडी के सीट पर रख दिया और अपने कपडे झटकाकर कीडा हटाने लगा इसी बीच वह व्यक्ति पानी भी दिया और उसे अपनी बातों में उलझाये रखा तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसायकल मे आये और बाइक की सीट में रखे पैसे वाले बैग को चोरी कर तेजी से मोटर सायकल से तितली चौक की ओर भाग गये कुछ दुर पीछा किया लेकिन नही मिले। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 ,34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *