The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बड़ी खबर : माओवादियों ने सबइंजीनियर को 7 दिनो के बाद सकुशल रिहा किया

Spread the love

बीजापुर। बीजापुर में पीएमजीएसवाई के सबइंजीनियर को 7 दिनो तक माओवादियों ने सकुशल रिहा कर दिया है। दरअसल सप्ताह भर से सबइंजीनियर की पत्नी जंगल में भटक रही थी। और नक्सलियों से सकुशल रिहा करने की मांग की थी। वही इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि – जिले के गोरना-मनकेली मार्ग पर 17 नवंबर को सर्वेक्षण के लिए गए सब-इंजीनियर रोशन लकड़ा 35 वर्ष और कर्मचारी लक्ष्मण परतागिरी 24 वर्ष लापता हो गए थे, बाद में दोनों का अपहरण होने की जानकारी मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *