बड़ी खबर: 5 राज्यों की पुलिस के नाकों में दम करने वाला मोस्ट वांटेड नक्सली ने किया सरेंडर
रायपुर । छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में एक नक्सली ने हथियार के साथ सरेंडर किया है। नक्सली का नाम माड़वी हिड़मा है। नक्सली हिड़मा के सरेंडर के बाद अब छत्तीसगढ़ और तेलंगाना इन दोनों राज्यों की पुलिस के बीच संशय बना हुआ है। तेलंगाना पुलिस ने इसे वही खूंखार नक्सली बताया है, जिसकी 5 राज्यों की पुलिस को तलाश है। वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस हिड़मा माड़वी को एक गांव का ही छोटे कैडर का नक्सली बताया है। जिस पर कम से कम 10 हजार और अधिक से अधिक 50 हजार का ही इनाम हो सकता है। यह नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का ही रहने वाला है। दरअसल, तेलंगाना के मुलुगु जिले के एसपी डॉ संग्राम सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के सामने नक्सली माड़वी हिड़मा ने भरमार बंदूक के साथ हथियार डाल दिया है। जब हिड़मा सरेंडर के लिए पहुंचा तो पुलिस ने माड़वी हिड़मा की सारी फाइल खंगाली। जिसमें एक सिरे से झीरम हमला को अंजाम देकर कांग्रेस के बड़े लीडरों की हत्या, रानीबोदली, ताड़मेटला में सैकड़ों जवानों की हत्या करने का मास्टर माइंड होने की डीटेल सामने आई। तेलंगाना पुलिस ने इसे मोस्ट वांटेड नक्सली समझा। जिसके बाद इसका विधिवत सरेंडर करवा के इन्हीं घटनाओं का जिक्र कर प्रेस रिलीज भी जारी कर दिया है।