बड़ी खबर: नक्सलियों ने लकड़ियां लेने जा रही 3 ट्रकों में लगाई आग
नारायणपुर। जिले के हिरंगई झारा क्षेत्र में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। नक्सलियों ने 3 ट्रकों में आगजनी करने की मामला आया है। लकड़ियां लेने जा रही 3 ट्रकों को रोककर नक्सलियों ने उसमे आग लगा दी। जिसके बाद फौरन इस बात की शिकायत की गई। मामला धनोरा थानाक्षेत्र का है। शिकायत के बाद इलाके में सर्चिंग तेज की गई है। एसपी गिरजाशंकर जायसवाल ने इस बात की पुष्टि की है।