यूक्रेन से भारत लौट रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत,भारत में कर सकेंगे इंटर्नशिप
THEPOPATLAL यूक्रेन में चल रहे युद्ध ने भारतीय स्टूडेंट्स का भी भविष्य उलट-पलट हो गया है। ऐसे में यूक्रेन में अपनी मेडिकल की पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत लौट रहे स्टूडेंट्स के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने बड़ी राहत दी है। कमीशन ने कहा है कि जिन मेडिकल स्टूडेंट्स की डिग्री पूरी हो चुकी है, उन्हें भारत में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। विदेश से पढ़कर आने वाले छात्रों के लिए इंटर्नशिप की 7.5% सीटें भी तय की गईं हैं।