राजधानी में बड़ी डकैती, व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर ले उड़े कैश समेत लाखों के जेवर
रायपुर । राजधानी रायपुर में एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना सामने आई है। सोमवार की सुबह 3 बजे 6-7 की संख्या में नकाबपोश घर में दाखिल हुए और परिवार को हथियार व डंडे की नोंक पर बंधक बना लिया। बदमाश आलमारी में रखे नकदी 1 लाख रूपए और करिब 11 लाख रूपए का सोनें—चांदी का जेवर लेकर भाग निकले। डकैती की घटना दवा कारोबारी के घर पर हुई है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार दवा कारोबारी दिनेश कुमार साहू के घर डकैती हुई है। वह रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी सांई वाटिका कॉलोनी में अपने पत्नी और एक बेटे के साथ रहते हैं। रविवार-सोमवार की रात तीन बजे दवा कारोबारी के मकान में 6 से 7 की संख्या में नकाबपोश घुस आए। बदमाशों ने दिनेश साहू और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर के आलमारी में रखे आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने टिकरापारा थाना में इसकी सूचना दी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।