The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

पीडिता को शादी का झासा देकर बहला फुसला कर आरोपी 06 वर्षो से लगातार कर रहा था शारीरिक शोषण

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर रावटे एंव अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के दिशा निर्देश मे थाना स0 लोहारा मे अपराधिक गतिविधीयो पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 21/02/23 थाना स0 लोहारा क्षेत्रांतर्गत प्रार्थीया (पीडिता) द्वारा लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कि गई कि जितेन्द्र जंघेल पिता कुमन जंघेल उम्र 24 वर्ष साकिन संबलपुर थाना गंडई जिला खैरागढ गंडई छुईखदान के साथ 07 वर्षो से प्रेम संबंध है जितेन्द्र जंघेल करीबन 05-06 वर्ष पुर्व प्रार्थीया के गांव आया और शादी का झांसा देकर अपने मोटर सायकल मे बैठाकर ले जाकर गांव के बाहर खेत मे रात्री करीबन 09 बजे प्रार्थीया के साथ शारीरिक संबंध बनाया है उसके बाद लगातार शारीरिक संबंध बनाता गया जिसके कारण प्रार्थीया 03 बार गर्भवती हुई हो चुकी है अंतिम बार जब प्रार्थीया गर्भवती (प्रेगनेंट) हुई तो दिनांक 25/01/23 को आरोपी जितेन्द्र जंघेल द्वारा गर्भपात का गोली खिलाया और उसी दिन अंतिम बार इसके साथ शारिरिक संबंध बनाया है कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 57/23 धारा 376,376(2)N भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी जितेन्द्र जंघेल पिता कुमन जंघेल उम्र 24 वर्ष साकिन संबलपुर थाना गंडई जिला खैरागढ गंडई छुईखदान छग0 को थाना तलब कर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG04LX5163 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी जितेन्द्र जंघेल को दिनांक 26/02/23 के 14/00 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *